इस बावत अंचलाधिकारी राजेन्द्र कुमार राजीव ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचन खोला गया है. जहां असहाय, निराश्रित, गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, दिव्यांग एवं अन्य जरूरतमंदों को दिन और रात का भोजन मुफ्त में खिलाया जाएगा. अंचलाधिकारी ने यह भी बताया कि सामुदायिक किचन का प्रभारी राजस्व कर्मचारी यदुवंश राय को बनाया गया है. यहां यह भी गौरतलब है कि सामुदायिक किचन सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाएगा. यहां शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर, साबुन और हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी. यहां कितने लोगों ने भोजन किया इसकी भी जानकारी जिला पदाधिकारी को देनी होगी.
विदित हो कि सामुदायिक रसोई केंद्र खुलने से क्षेत्र के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को लाभ होगा. ज्ञातव्य हो कि यह प्रखंड का एकमात्र सामुदायिक रसोई केंद्र खुला है.

No comments: