मधेपुरा शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप

मधेपुरा जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार दो पहिया वाहनों की सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं थाना चौक, खेदन चौक, सुभाष चौक, सभी जगह सदर थाना के अवर निरीक्षक जांच कर रहे थे. इस दौरान दो पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई. गाड़ी के कागज, हेलमेट, अनुज्ञप्ति, डिक्की आदि की जांच की जा रही थी. जिसमें कई बाइक चालक बिना कागजात व बिना हेलमेट लिए गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने तत्काल पांच गाड़ी को अपने कब्जे में रखा है और उन सभी से 1000 रुपए वसूले गए. 

सघन वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बिना हेलमेट के 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया एवं बिना वाहन अनुज्ञप्ति , बीमा एवं ट्रिपल लोडिंग की 1000 रुपये वसूली की जा रही है. वहीं बिना मास्क के लोगों का 50-50 रुपए का चालान काटा गया.

इस बावत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जो गाड़ी का आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया है उन्हें छोड़ दिया गया जबकि आवश्यक कागजात नहीं दिखाने वाले से वसूली किया गया है. बिना कागजात के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक अपना-अपना रास्ता भी बदलकर गंतव्य स्थान को पहुंचते दिखे. वहीं कई नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों में वाहन जांच की खबर सुन दिनभर हड़कंप मचा रहा.

(नि. सं.)

मधेपुरा शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मधेपुरा शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.