सघन वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बिना हेलमेट के 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया एवं बिना वाहन अनुज्ञप्ति , बीमा एवं ट्रिपल लोडिंग की 1000 रुपये वसूली की जा रही है. वहीं बिना मास्क के लोगों का 50-50 रुपए का चालान काटा गया.
इस बावत सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जो गाड़ी का आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया है उन्हें छोड़ दिया गया जबकि आवश्यक कागजात नहीं दिखाने वाले से वसूली किया गया है. बिना कागजात के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. जांच के दौरान कई दोपहिया वाहन चालक अपना-अपना रास्ता भी बदलकर गंतव्य स्थान को पहुंचते दिखे. वहीं कई नाबालिग दोपहिया वाहन चालकों में वाहन जांच की खबर सुन दिनभर हड़कंप मचा रहा.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2021
Rating:

No comments: