![]() |
वैक्सीन के लिए बढ़ रही भीड़ |
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की जांच प्रतिदिन की जा रही है। आज भी 81 लोगो का ऐंटिजेन कीट से जांच की गई। जबकि 81 लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अलग से सेंपल मेडिकल कालेज भेजा गया। मालूम हो कि कल मधेपुरा प्रखंड का महेशुआ वार्ड नंबर 5 का निवासी सीएचसी सिंहेश्वर में सर्दी खांसी की दवा के लिए आया था। जिसका सीएचसी सिंहेश्वर उसका एंटीजन कीट से जांच किया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसका तो सीएचसी ने उसका आरटीपीसीआर सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया। सीएचसी सिंहेश्वर में वैक्सीन लेने वालो की भीड़ बढ़ती जा रही है। आज भी सिंहेश्वर में शाम 5 बजे तक 360 लोगों को वैक्सीन दिया गया और वैक्सीनेशन चालू था।

No comments: