मालूम हो कि 14 अप्रैल की रात्रि करीब सवा नौ बजे मधेली निवासी पप्पू कुमार के किराना दुकानदार को 9570962736 से फोन किया गया कि मै गुड्डू यादव बोल रहा हूँ, हमने तुमसे जो कहा था कि पैसा देने के लिए अभी तक तुम क्यों नहीं दिया। हमने जब अपनी लाचारी बताया तब उसने फोन काट दिया। इससे पूर्व भी 20 मार्च को मेरे ऊपर हमला किया था जिसमें मैं उसके गोली से जख्मी हो गया और पटना में इलाज करवाया था।
पप्पू कुमार के आवेदन पर शंकरपुर थाना पुलिस ने फर्जी सीम देने वाले का ट्रेसिंग कर सीम देने वाले कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा निवासी पवन कुमार व मुरलीगंज थाना क्षेत्र जोरगामा निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनो व्यक्ति ने दूसरे के नाम पर सिम लेकर रायभीर निवासी गुड्डू यादव को सीम मुहैया कराया था। उसी नंबर गुड्डू यादव ने धमकी देकर रंगदारी का मांग किया था।इधर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
No comments: