सड़क दुर्घटना मे आठ घायल, चार की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर

मधेपुरा जिले के चौसा आज संध्या पांच बजे को सड़क हादसे मे महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जा रहा है कि चौसा विजय घाट मुख्य मार्ग एस एच् 58 पर  लौवालगान मोड़ के पास नव निर्मित पुल के समीप एक स्कोर्पियो पलट गई। जिसमें सवार करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चौसा बस्ती के कृष्ण मंदिर के पास एक बच्चे को इसी स्कोर्पियो ने धक्का लगा दिया जिसमें बच्चा भी घायल हो गया, जो चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला का बताया जाता है । 

बताया जाता है कि  पुरैनी थाना  क्षेत्र के औराय से शादी समारोह में शामिल होने भागलपुर जा रही  एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर कर पल्टी मार दिया जिस में सवार सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए वही  एक ग्रामीण बच्चा भी इसी गाड़ी की ठोकर से  घायल हो गया. इन्हें ग्रामीणों की मदद से चौसा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मौजूद डॉक्टर स्वांगिनी कुमारी और डॉ हसनैन ने चार लोगों  गंभीर रूप से घायल रेणु देवी, मो प्रवेज, मनोज कुमार, शंकर ठाकुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में काफी चरमराई हुई नजर आई. इस कोरोना की महामारी में यहां एक भी एंबुलेंस हॉस्पिटल में मौजूद नहीं था. पूछे जाने पर बताया कि एक एंबुलेंस खराब है और एक एंबुलेंस कोरोना पेशेंट को लेकर मधेपुरा गया हुआ है. वहीं बेड की कमी की वजह से लोगों को जमीन पर लेटा हुआ देखने को मिला. जिस पर जाप कार्यकर्ता अभिषेक कुमार ने नाराजगी जताई कि क्या यही है स्वाथ्य विभाग की व्यवस्था. हॉस्पिटल में एंबुलेंस नहीं है अभी कहीं कोई बड़ी हादसा हो जाए या किसी मां-बहन को प्रसव पीड़ा हो जाए तो कितना मुश्किल होगा उनको लाना। 

घायल में पटना सिटी निवासी (32) वर्ष मो प्रवेज, पुरैनी औराय निवासी शंकर ठाकुर, खगाड़िया निवासी  राजा  कुमार (22वर्षीय), जमालपुर निवासी 34वर्षीय रेणु कुमारी, सिन्हेश्वर निवासी (14वर्षीय) आशुतोष कुमार, एवं (34 वर्षीय) ज्योति कुमारी, उदा किशुनगंज निवासी (32वर्षीय) मनोज  कुमार शामिल हैं ।

सड़क दुर्घटना मे आठ घायल, चार की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर सड़क दुर्घटना मे आठ घायल, चार की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.