एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बैंक, फाइनेंस कम्पनी और सीएसपी सुरक्षा के प्रति काफी लापरवाह हैं. ऐसे संस्थान सुरक्षा का मानक जैसे ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड और कैश ले जाने के क्रम में पुलिस को जानकारी नहीं देना, जिसके कारण आपराधिक घटना हो रही है.
एसपी ने कहा कि कि जल्द ही ऐसे संस्थानों में सुरक्षा मानक को लेकर संस्थान के उच्चाधिकारी के साथ बैठक की जायेगी और सुरक्षा मानक की जानकारी देते हुए उसे असलीजामा पहनाया जायेगा, साथ ही उसे निर्देशित भी किया जायेगा.
मालूम हो कि इन दिनों खासकर फाइनेंस कम्पनी, सीएसपी और बैंक से निकासी कर लौटने के दौरान अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

No comments: