सुरक्षा मानकों को लेकर बैंक पदाधिकारियों के साथ एसपी करेंगे बैठक

मधेपुरा में सिक्योरिटी के प्रति लापरवाह बैंक, फाइनेंस कम्पनी और सीएसपी के कारण घटित आपराधिक घटना को लेकर एसपी जल्द ही ऐसे संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है.

एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बैंक, फाइनेंस कम्पनी और सीएसपी सुरक्षा के प्रति काफी लापरवाह हैं. ऐसे संस्थान सुरक्षा का मानक जैसे ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड और कैश ले जाने के क्रम में पुलिस को जानकारी नहीं देना, जिसके कारण आपराधिक घटना हो रही है.

एसपी ने कहा कि कि जल्द ही ऐसे संस्थानों में सुरक्षा मानक को लेकर संस्थान के उच्चाधिकारी के साथ बैठक की जायेगी और सुरक्षा मानक की जानकारी देते हुए उसे असलीजामा पहनाया जायेगा, साथ ही उसे निर्देशित भी किया जायेगा.

मालूम हो कि इन दिनों खासकर फाइनेंस कम्पनी, सीएसपी और बैंक से निकासी कर लौटने के दौरान अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

सुरक्षा मानकों को लेकर बैंक पदाधिकारियों के साथ एसपी करेंगे बैठक सुरक्षा मानकों को लेकर बैंक पदाधिकारियों के साथ एसपी करेंगे बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.