मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के शत्रुघ्न मुखिया और दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश मुखिया के बीच दियादी हिस्से के 5 कठ्ठा भूमि का विवाद चला आ रहा है. गुरुवार को एक पक्ष के शत्रुघ्न मुखिया उक्त विवादित भूमि पर घर बना रहे थे. दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश मुखिया आदि ने घर बनाने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट होने लगी.
मारपीट की घटना में एक पक्ष के शत्रुघ्न मुखिया, शैलेंद्र कुमार इनकी पत्नी पूछा देवी, भजन मुखिया और राजू देवी घायल हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश मुखिया इनके भाई विकास कुमार मुखिया और इनकी मां अरुणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर एक पक्ष के शत्रुघ्न मुखिया और दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश मुखिया एवं इनके भाई विकास कुमार मुखिया और मां अरुणा देवी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: