जिसमें रविवार को जिला प्रशासन के द्वारा डॉ राकेश रौशन के क्लीनिक को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में सील कर दिया गया था. जो कि जन विरोधी एवं संवेदनहीनता है. इस घटना का सभी आईएमए के सदस्यों ने घोर निंदा की है.
वहीं बैठक में मधेपुरा आईएमए के सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह का कहना था कि चिकित्सक अपने-अपने क्लिनिक में आ रहे मरीज व उनके परिजनों को कोविड के नियम के तहत शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाने के लिए बार-बार कहते हैं. इसके बावजूद भी कई मरीज या परिजन मास्क नहीं लगाते हैं तो उन्हें कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है लेकिन उस दौरान उन सभी में कभी-कभी बकझक हो जाती है. अगर कोई मरीज ऐसे आते हैं तो उसमें चिकित्सक की क्या गलती है. वहीं ऐसी स्थिति में प्रशासन से ही सहयोग की अपेक्षा रखते हुए क्लीनिक को खोलने की मांग की है.
(नि. सं.)

No comments: