![]() |
निशान्त कुमार 461 अंक |
इस अवसर पर कोचिंग के संचालक ब्रजेश कुमार ने कहा कि जीनियस टीचिंग पॉइन्ट की पूरी टीम लगातार अपने बच्चों को बिहार टॉप टेन में पहुंचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले बार भी सृष्टि सरगम ने 458 अंक हासिल किया था, जो बिहार टॉप टेन में जाने से मात्र 13 नंबर पीछे रही गई थी. इस बार भी निशांत कुमार ने 461 नंबर प्राप्त किया जो टॉप 10 में जाने से मात्र 14 अंक दूर रह गए. ब्रजेश कुमार ने आशा जताते हुए कहा कि यदि सब कुछ सही रहा तो 2022 में मेरे छात्र जरूर टॉप टेन रैंक हासिल कर सकेंगे.
![]() |
सोनी कुमारी 456 अंक |
इस बार निशांत को 461 अंक, सोनी को 456 अंक, राधेश्याम को 455, आदर्श राज को 443 अंक, कृष्णा को 433 अंक, थैंकी को 410 अंक, आदित्य राज को 408, मो. असलम को 406 अंक, अंशु को 405 अंक, खुशी को 403 अंक के अलावे 30 छात्रों को 350 से अधिक तथा 40 छात्रों ने 300 से अधिक अंक हासिल किये.
इस अवसर पर शिक्षक तेजनारायण यादव, अरुण यादव, मिथिलेश कुमार, राजेश सिंह, रतन कुमार, चन्द्रहास शर्मा, डेविश राज, विकास कुमार के अलावे छात्र-छात्रा अभिनभ आनन्द, सरोज सागर, खुशी, भाष्कर, अभिनभ, आशीष, किशोर भारती, प्रीति सहित सैकड़ों उपस्थित थे.
(नि. सं.)

No comments: