मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक के पास पुलिस ने शक के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौरान भागवत चौक पर एक पान दुकान के पास तीन अपराधी एफ. जेड. बाइक लगाकर खड़े थे. जिसकी गतिविधि देखकर पुलिस को शक हो गया और तीनों का जांच किया तो एक अपराधी के कमर में एक देसी कट्टा और दूसरे के पास से एक जिंदा कारतूस, साथ ही तीन मोबाइल भी बरामद किया गया तथा तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान ईटवा जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03 के सुजीत कुमार, गुड्डु कुमार, अर्जुन कुमार के रुप में हुई है. तीनों गिरफ्तार अपराधी किसी अपराध की योजना पर कार्य करने जा रहे थे. पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
3 अपराधी गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस तथा तीन मोबाइल जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2021
Rating:

No comments: