आक्सीजन नहीं मिला सीएचसी सिंहेश्वर में !
घायल महिला को लेकर परिजन जब सिंहेश्वर पहुंचे तो सीएचसी में चिकित्सक रूपा कुमारी ने उसे देखा और प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। वहीँ परिजनों ने सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए आक्सीजन लगाने की मांग की। चिकित्सक रूपा कुमारी ने सीएचसी सिंहेश्वर में आक्सीजन सिलेंडर नहीं होने की बात कही। परिजनों ने काफी प्रयास किया की किसी तरह आक्सीजन सिलेंडर लग जाय। लेकिन सिलेंडर नहीं रहने का हवाला देते हुए मरीज को मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मृतक के पुत्र संजय स्वर्णकार का कहना है कि अगर समय पर आक्सीजन मिल जाता तो मरीज की जान बच सकती थी। इसकी शिकायत सीएस मधेपुरा से करेंगे ताकि मेरी मां तो चली गई किसी और की मां बच सके। बीएचएम पियूष वर्धन ने बताया कि सिलेंडर की कमी नहीं है। कुल 11 भरा हुआ सिलेंडर सीएचसी सिंहेश्वर में उपलब्ध है। जिसमें 6 स्टोर, 2 लेबर रूम, ओटी 1, इमरजेंसी 1, कोविड आक्जवेशन रुम 1 भरा हुआ आक्सीजन सिलेंडर है।
वही इस बाबत सीएचसी प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीएचसी में सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। अभी भी 10 भरे हुए सिलेंडर उपलब्ध है। अगर ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा।

No comments: