मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के सुखासन चकला गांव में शराब कारोबारी के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और महुआ शराब बरामद किया है. कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सुखासन चकला गांव में भीम मंडल शराब बेचने का अवैध कारोबार कर रहा है. सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ने संध्या गश्ती पुलिस को सूचना देते हुए छापेमारी करने का आदेश दिया. गश्ती दल ने सूचना स्थल पर भीम मंडल के घर की घेराबंदी कर छापामारी किया तो उनके घर से झारखंड निर्मित 200 ग्राम के 80 पाउच और 100 ग्राम के 14 चुलाई महुआ शराब बरामद किया. इसी बीच मौका पाकर शराब कारोबारी भीम मंडल फरार हो गया.
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब जब्त करते हुए कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने छापेमारी कर किया 94 पाउच देशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2021
Rating:

No comments: