बताया जाता है कि चौसा पूर्वी पंचायत के एक 80 वर्षीय व्यक्ति को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 अप्रैल को कोरोना जांच किया गया था, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञान रंजन के द्वारा उसे होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था. जिसकी आज मृत्यु हो गई. उनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस को मद्देनजर रखते हुए परिवार के सदस्य के द्वारा किया गया. डॉ. ज्ञान रंजन ने बताया कि इसके पूरे घर को सैनिटाइज कर दिया गया है तथा परिवार के सभी सदस्यों को कहा गया है कि सभी लोग अपना-अपना कोरोना जांच करवा लें. अगर कोई संक्रमित पाए जाएंगे तो उनकी देख भाल स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 29, 2021
Rating:


No comments: