जानकारी देते हुए मृतक के भाई छोतीश पाल ने बताया कि उनका भाई बंगाल से आकर मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 जयपालपट्टी में रहता था. सोमवार के दोपहर वार्ड नंबर 21 भिरखी के निवासी गजेंद्र यादव के घर मे शौचालय का रिंग का काम करने गए हुए थे. वहीं 15 फीट गड्ढा खोदने के क्रम में गिरकर उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उसे वहां से आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया.
वहीं मृतक के भाई छोतीश पाल ने बताया कि उनके भाई के दो पुत्र और एक पुत्री है जिसकी शादी तीन महीने पहले हुई है. परिवार के सारे सदस्य को फोन के माध्यम से खबर दी गई है. परिवार के आने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उन्हें घर ले जाया जाएगा.
(नि. सं.)

No comments: