मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में एक बार फिर करोना पैर पसारने लगा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 70 लोगों का कोविड-19 को लेकर रैपिड एंटीजेन टेस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. जिसमें पिछले दिनों चार संक्रमित पाए गए थे. जिसमें तीन नगर पंचायत के एवं एक जोरगामा पंचायत के संक्रमित पाए गए थे. वही आज की जांच में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 से तीन संक्रमित एवं एक संक्रमित कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत रहटा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के हैं. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 8 पर पहुंच गई.

No comments: