सिंहेश्वर विधान सभा के पूर्व राजद विधायक विजय कुमार सिंह की कोरोना से हुई मौत

सिंहेश्वर विधान सभा के पूर्व विधायक व राजद के वरीय नेता विजय कुमार सिंह का निधन हो गया। बताया गया कि मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे पूर्णियाँ स्थित मैक्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित राजद के पूर्व विधायक का इलाज के दौरान मौत होने से इलाके में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोग काफी खौफजदा हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत होने पर राजद के पूर्व विधायक 60 वर्षीय विजय कुमार सिंह स्वयं अपनी 55 वर्षीय पत्नी, अपने पुत्र, पुत्र वधु, पोती और अपने भाई और भावो (भावज) के साथ कुमारखंड सीएचसी में संचालित कोविड 19 जांच शिविर में पंहुचकर एंटीजन किट से जांच करवाया था। एंटीजन किट से जांच करवाने पर पूर्व विधायक समेत उक्त सभी 7 परिजनों का जांच रिपोर्ट कोरोना


संक्रमित आया था। इसके बाद पूर्व विधायक के चचेरे भाई अपनी पत्नी के साथ कुमारखंड सीएचसी पंहुचकर एंटीजन किट से जांच करवाया तो इन दोनों दम्पति का भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आया था। इन सभी का सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था। गत 22 अप्रैल को आए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में भी पूर्व विधायक समेत सभी 7 परिजन का भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने पर 4 दिन पूर्व विधायक अपना इलाज कराने पूर्णियाँ स्थित मैक्स 7 अस्पताल चले गए। बताया गया कि पूर्व विधायक को पहले से हाई ब्लड प्रेशर और डायबीटीज का भी शिकायत था। मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे पूर्व विधायक का इलाज के दौरान निधन हो गया। पूर्व विधायक पंचायत चुनाव से शुरु किया था राजनीति का सफर

पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह 1978 ईस्वी में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में उस वक्त कुमारखंड प्रखंड के तत्कालीन श्रीनगर पंचायत के मुखिया बने थे। बहुत दिन तक पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण तकरीबन 22 वर्ष तक मुखिया रहे। 2000 ईस्वी में सिंहेश्वर विधान सभा से बतौर राजद राजद उम्मीदवार चुनाव लड़े और विजयी होकर विधान सभा पंहुंचे।पूर्व विधायक के निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर व्यक्त है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

सिंहेश्वर विधान सभा के पूर्व राजद विधायक विजय कुमार सिंह की कोरोना से हुई मौत सिंहेश्वर विधान सभा के पूर्व राजद विधायक विजय कुमार सिंह की कोरोना से हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.