मुरलीगंज में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ते क्रम में, संख्या पहुंची 63 पर

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार 24 अप्रैल को रैपिड एंटीजेन द्वारा 46 लोगों की जांच हुई तो 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पिछले दिनों 22 अप्रैल को 40 लोगों की जांच में दो पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें मुरलीगंज वार्ड नंबर 7 से एक, रहटा वार्ड नंबर 13 से एक. वहीं 23 अप्रैल की जांच में 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें बभनगामा वार्ड नंबर नौ के एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर चार की एक, जयरामपुर वार्ड नंबर 5 एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 14 से एक. 

वहीं शनिवार 24 अप्रैल को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें गोल बाजार वार्ड नंबर 2 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 9 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 8 से एक, भवानीपुर वार्ड नंबर 2 के एक, साहूगढ़ वार्ड नंबर 1 के एक, कोल्हाईपट्टी वार्ड नंबर 6 से एक, रहटा वार्ड नंबर 11 से एक, मधेपुरा वार्ड नंबर 11 के एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 8 से एक, मुरलीगंज वार्ड नंबर 4 से एक, सहुरिया वार्ड नंबर 10 से एक संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक जांच में 63 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

मुरलीगंज में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ते क्रम में, संख्या पहुंची 63 पर मुरलीगंज में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ते क्रम में, संख्या पहुंची 63 पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.