चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन ने बताया कि अपने क्षेत्र में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. अभी तक में कुल नौ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं । अभी जरूरत है लोगों को सावधानी बरतने की तथा मास्क तथा सोशल डिस्टेंस की भी उतनी ही जरूरत है । साथ ही साथ कोरोना का टीकाकरण चल रहा है. आम लोगों से अपील है कि सर्वप्रथम बुजुर्ग महिला पुरुष को कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. इसके लिए जगह-जगह कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा है कि अभी तक में जो कुल नौ मामले सामने आ चुके हैं उनमें से एक रसलपुर धुरिया पंचायत के, चार चौसा पूर्वी पंचायत से, वहीँ दो लौआलगान पश्चिमी पंचायत से मामले सामने आए हैं. प्रत्येक दिन चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच की जा रही है. आज भी कुल पचासी लोगों की जांच की गई जिनमें से छह लोग पॉजिटिव पाए गए.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 09, 2021
Rating:


No comments: