गुरुवार को निकले कोरोना संक्रमित में प्रखंड के सीएचसी के एक चतुर्थ वर्गीय 45 वर्षीया महिला, सरहदगति वार्ड नम्बर 4 के 38 वर्षीय युवक, कोड़लाही वार्ड नम्बर 6 के 46 वर्षीय युवक, कुमारखंड वार्ड नंबर 5 के 13 वर्षीय लड़का, रघुनियां वार्ड नंबर 7 के 22 वर्षीय युवक, केवटगामा वार्ड नम्बर 14 के 65 वर्षीय बुजुर्ग, सिकरहटी वार्ड नम्बर 8 के 26 वर्षीय युवक व 35 वर्षीय युवक और रामगंज वार्ड नम्बर 4 के 19 वर्षीय युवक का एंटीजेन किट के माध्यम से जांच में पॉजिटिव निकले हैं.
कोविड सैम्पल संग्रह कर्मी देव कुमार देवता व कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. रहमान ने बताया कि बुधवार को कुमारखंड सीएचसी में कैम्प लगाकर 82 लोगों का एंटीजेन किट से जांच की गई, जिसमें 9 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं 73 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया. इनमें से 47 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: