इस बावत पीड़ित सुखासन वार्ड संख्या 11 मो. रियाजुल ने बताया कि पड़ोसी सुखासन वार्ड संख्या 11 निवासी मो. हबीब गुरुवार को मामूली बात पर विवाद करने लगे तो विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच तीर भी चलाने लगा. जिससे उसकी मां और बहन को सर में गहरा जख्म हो गया. वहीं बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति थ्रीनट निकाल कर गोली चला दिया. बचने के लिए वह नीचे सो गया जिससे गोली उसके पैर में लग कर चली गई.
दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने मामले को निराधार बताया है. वहीं थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि उक्त घटना के बारे में जानकारी मिली है. सभी को इलाज करवाने के लिए भेजा गया है.

No comments: