होली के लिए लाई गई 340 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के खाड़ी गांव शनिवार मुरलीगंज थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर 340 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 21 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार को देर शाम से लेकर आधी रात तक छापामारी चलती रही. शाम 7:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर दो पुलिस टीम विभिन्न जगह छापामारी कर रही थी जिसमें एक टीम को खाड़ी गांव के वार्ड नंबर 14 छापामारी कर रही थी जिसमें पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल, एएसआई राकेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान, एएसआई मनोज कुमार, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस बल चौकीदार सम्मिलित थे. 

शराब के मवेशी के खाना रखने वाले भूसा मे छिपा कर रखा गया था. वहीं कुछ शराब की कई कार्टन एवं बोरे में बंद तथा रखे गए थे. अंग्रेजी शराब के कार्टन घरों से भी बरामद की गई. दो कंपनी की अंग्रेजी शराब थी एक मैकडॉवॉल दूसरा इंपिरियल ब्लू, मैकडॉवेल 213.99 लीटर वही इंपिरियल ब्लू 125.85लीटर कुल 340 लीटर 6 व्यक्तियों के घरों से बरामद की गई. वहीं एक व्यक्ति डोमी के घर से देसी शराब 21 लीटर बरामद की गई है. इस दौरान घर के सभी सदस्य फरार थे सिर्फ घर की एक महिला कंचन देवी पति राजीव कुमार की गिरफ्तारी हुई है.

दो परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. (1) राजीव कुमार पिता स्वर्गीय भूपेंद्र यादव (2) संजीव कुमार पिता स्वर्गीय भूपेंद्र यादव (3) संगीता देवी पति संजीव कुमार (4) कंचन देवी पति राजीव कुमार (5) श्रीकांत यादव पिता स्वर्गीय तेज नारायण यादव (6) राजीव कुमार पिता श्रीकांत यादव (7) डोमी यादव पिता नवल किशोर यादव सभी का वार्ड नंबर 14 है. फिलहाल एक महिला की गिरफ्तारी के बाद अन्य सभी फरार हैं. उनके खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

होली के लिए लाई गई 340 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होली के लिए लाई गई 340 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.