मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वृंदावन के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आज मुरलीगंज थाने में आवेदन देने के दौरान बताया कि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण रजक जिनकी सेवानिवृत्ति 31 अक्टूबर 2020 को हुई थी. उन्होंने अपने सेवाकाल में उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैंक खाता संख्या 38629261130 से ₹1लाख65 हजार एवं मध्य विद्यालय के खाता संख्या11634671229 से 270000 कुल ₹4 लाख 35 हजार की अवैध ढंग से निकासी की है. जिसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी जगपति चौधरी के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2021 को पत्रांक 213 दिनांक 2 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश निर्गत किया गया था। इसी आलोक में आज मुरलीगंज थाने में पूर्व प्रधानाध्यापक सत्यनारायण रजक के खिलाफ वर्तमान प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया गया है।
मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव ने बताया कि मामला अनुसंधान का है प्रथम दृष्टा में गबन का मामला है और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है जांच के बाद ही गबन के मामले के खुलासे हो पाएंगे.
सेवानिवृत्ति से पहले एचएम ने की ₹4लाख 35 हजार की अवैध निकासी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2021
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2021
Rating:


No comments: