वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए लेकिन अभी कोरोना संक्रमण का दौर है हमें इससे बचने के लिए सावधानियों के बीच होली मनाना है. इस दौरान अफवाहों से बचे रहना है. हर एक चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी व सादे लिबास में पुलिस फोर्स हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे.
मौके पर सीओ बुच्ची कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, सरपंच शत्रुघ्न यादव, राजा झा, मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, पप्पु झा, धीरेन्द्र मंडल, मनोज कुमार, हैदर अली, मुखिया गंगा पासवान, प्रमोद प्रभाकर, रामदेव कामत, बालकृष्ण यादव आदि उपस्थित थे.

No comments: