वहीं संस्था के संस्थापक हरेराम मंडल ने शहीद भगत सिंह संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भगत सिंह के विचार को ग्रामीण परिवेश में उतार कर गॉव को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं संस्था की ओर से गोविंद कुमार (शिक्षक), सुरेश रजक (शिक्षक), सविता नंदन कुमार (परमार्थ आवाज ब्यूरो चीफ मधेपुरा) को भगत सिंह का जेल डायरी उपहारस्वरुप भेंट किया गया.
मौके पर हरेराम मंडल, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, इंद्रदेव कुमार, शंकर शाह, पवन मंडल वार्ड सदस्य, सौरभ कुमार, सुरेश रजक, राजकुमार रजक, गोविंद कुमार, रामकुमार, बसंत यादव, सिंगर मंडल, महेश्वरी मंडल, रविंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, रामकिशन मंडल सहित अन्य मौजूद रहे.

No comments: