मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिना मास्क लगाकर चलने वालों से पुलिस ने 700 रुपए का चालान काटा.
बताया गया कि इन दिनों पुलिस बाइक पर तीन सवारी, बिना हेलमेट के चलने वाले, बंद वाहनों में सीट बेल्ट न बांधने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके चलते अब खासतौर से बाइक चालकों में खौफ नजर आ रहा है. वे पुलिस को देखकर रास्ता भी बदल रहे हैं. ररियहा मंदिर के सामने पुलिस ने 14 वाहन चालकों का चालान काटा.
थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन करेंगे तो हमें कार्रवाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं. जिसके चलते बीच-बीच में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करनी पड़ती है.
बिना मास्क के चलने वालों से काटा चलान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2021
Rating:

No comments: