केपीएल नाईट टूर्नामेंट 5 मार्च से, तैयारी पूरी

मधेपुरा : स्थानीय टीपी कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार से चिर-प्रतीक्षित कोसी प्रीमियर लीग केपीएल नाईट क्रिकेट का शुभारम्भ होने जा रहा है जिसमें राज्य के कोने-कोने से कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 

आयोजन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज यदुवंशी एवं केपीएल आयुक्त डॉ आरके पप्पू ने बताया कि बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो. आरकेपी रमन टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर जिला के डीएम श्याम बिहारी मीणा एवं एसपी योगेंद्र कुमार शामिल होंगे. साथ ही अतिथि के तौर पर विवि के कुलसचिव डॉ कपिलदेव प्रसाद, सदर एसडीओ नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, विवि जूलॉजी हेड प्रो. अरुण कुमार, समाजसेवी चंद्रशेखर के अलावे दर्जनों महत्वपूर्ण नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.  

बताते चलें कि आयोजन समिति की ओर से हर्षवर्धन सिंह विजेता ट्रॉफी के साथ 51 हज़ार का नगद पुरुस्कार एवं श्री धनराज यादव एवं धनराज यादव उपविजेता ट्रॉफी के रूप में 31 हज़ार नगद दिए जाएंगे. आयोजन समिति में मुख्य रूप से अभिनव अंशु, अमन अब्बू, अविनाश, मयंक अत्रि, रितेश, अमृत राज, रजनीश, बाबुल सहित दर्जनों सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रयासरत दिखे.

(नि. सं)

केपीएल नाईट टूर्नामेंट 5 मार्च से, तैयारी पूरी केपीएल नाईट टूर्नामेंट 5 मार्च से, तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.