शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु के शहादत दिवस पर AISU की श्रद्धांजलि सभा

आज मधेपुरा ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन जिला कार्यालय में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार के अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु के शहादत दिवस को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके नमन किया गया.

मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने देश वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज शहीद दिवस है और देश अपने वीर जवानों को नमन कर रहा है. आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था. अंग्रेज अधिकारी की हत्या और असेंबली में बम फेंकने के आरोप में राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी का एलान हुआ था. हालांकि जेल अधिकारियों ने एक रोज पहले आज ही के दिन रातों रात उन्हें सूली पर चढ़ा दिया.भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को ब्रिटिश हुकूमत के दौरान फांसी की सजा सुनाई गई थी. तीनों ने लाला लाजपत राय का मौत का बदला लेने के लिए अंग्रेज पुलिस अधिकारी जेपी सांडर्स की हत्या कर दी थी. फांसी के समय आजादी के ये दीवाने बहुत कम उम्र के थे. इसके बाद से ही देश में 30 जनवरी के अलावा आज के दिन को भी शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

देश में कई तारीखें शहीद दिवस के तौर पर मनाई जाती हैं. इसमें महात्मा गांधी की हत्या के दिन यानी 30 जनवरी के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं. इसके अलावे 23 मार्च को भी शहीद दिवस कहा जाता है क्योंकि इस रोज एक साथ तीन क्रांतिकारियों को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. कई जगह इस बात का जिक्र है कि जिस दिन उन्हें फांसी दी गई थी उस दिन वो तीनों मुस्कुराते हुए आगे बढ़े और एक-दूसरे को गले से लगाया था. ऐसे वीर सपूतों को बारम-बार नमन करता हूं शृद्धा पूर्वक शृद्धाजंलि देता हूँ.

छात्र नेता अजित कुमार व विकाश विद्यकर ने कहा कि डरी हुई ब्रिटिश सरकार ने आज ही दी थी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी. अंग्रेज अधिकारी की हत्या और असेंबली में बम फेंकने के आरोप में राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी का ऐलान हुआ था. हालांकि जेल अधिकारियों ने एक रोज पहले आज ही के दिन रातोंरात उन्हें सूली पर चढ़ा दिया.

कहा कि वैसे राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह को फांसी एक रोज बाद मिलने वाली थी, लेकिन अंग्रेज सरकार को डर लगा कि कहीं कोई फसाद न हो जाए. तब तक इन तीनों युवाओं के बारे में देश का चप्पा-चप्पा जानने लगा था और उनकी सजा को लेकर आक्रोश भी दिखने लगा था. यही कारण है कि तीनों को एक दिन पहले बगैर किसी को खबर किए रातोंरात फांसी पर चढ़ा दिया गया, तब जाकर जानकारी जेल से बाहर निकल सकी.

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, पुष्पक कुमार, मनीष कुमार, राजा यदुवंशी, हिमांशु कुमार, शैलेंद्र कुमार, दर्शन कुमार, सन्नी कुमार, गोलू कुमार आदि दर्जनों ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता मौजूद थे.

शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु के शहादत दिवस पर AISU की श्रद्धांजलि सभा शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु के शहादत दिवस पर AISU की श्रद्धांजलि सभा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.