मिली जानकारी के अनुसार बरदाहा गांव में एक 20 वर्ष की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में खलबली मच गई. महिला ने 24 मार्च को सहरसा में कोरोना की जांच करवाई थी. जिसका गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मधेपुरा क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
वहीं मेडिकल टीम, पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक कुमार धनन्जय, केयर प्रबन्धक सोनी गांधी, सीओ चंदन कुमार, परमानपुर ओपी विधिव्यवस्था प्रभारी अमरकांत महराजी आदि पहुंचे सम्बंधित घर को माइक्रो कंटेनमेंट किया गया. साथ ही सीईओ चंदन कुमार ने गांव में साफ-सफाई व अन्य तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी से नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा. कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन फिर से सक्रिय हो गई है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2021
Rating:


No comments: