मधेपुरा जिले के सभी सरकारी विद्यालय के छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री, बिहार का संदेश वितरण किया गया एवं मधेपुरा जिले के प्रत्येक प्रखंड में 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जीविका दीदी एवं विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा बिहार दिवस मनाया गया. मधेपुरा जिला स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में बिहार दिवस से संबंधित आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. वीडियो कॉन्फ्रेस में मुख्यमंत्री, बिहार, उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा बिहार दिवस पर महत्वपूर्ण संदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी मधेपुरा ने इन संदेशों का अनुपालन करने के लिए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
बिहार दिवस 2021 पर मुख्यमंत्री ने दिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सन्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2021
Rating:

No comments: