मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के जजहट सबैला पंचायत के रविन्द्र यादव के पुत्र विकास यादव स्कॉर्पियो बीआर 43 पी 2182 चालक के संतुलन बिगड़ जाने के कारण कमरगामा बैरियर के पास पलट गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा गाड़ी पर बैठे दोनों व्यक्ति पूरी तरह घायल हो गए.
वहीं मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि जजहट सबैला पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी विलाश यादव के पुत्र अमीत कुमार जो सबैला स्कूल के पास कोचिंग चलाता है और शिक्षक रविंद्र कुमार का पुत्र विकास कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को ऑटो में डालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहाँ बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के समीप एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सक ने 72 घंटे के बाद ही उसके बारे में कुछ भी कहने की बात कही.

No comments: