कार्यपालक सहायक मांग पत्र सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत करीब 14 कार्यपालक सहायक, बीडीओ आर्य गौतम को मांग पत्र सौंप कर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

जिस कारण प्रखंड, अंचल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में काम पूरी तरह बाधित रहा. खासकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरी तरह बंद रहा. आरटीपीएस काउंटर भी पूरी तरह प्रभावित रहा. प्रमाण पत्र बनाने आए अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं कार्यपालक सहायक निखिलेश व आशीष ने बताया कि  राज्य सरकार पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने में भी आनाकानी कर रही है. 

बैठक में कार्यवाही कंडिका 6, 7, 8 एवं 9 में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने, कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपने, कार्यपालक सहायकों का मानदेय 10 फीसद के बदले 66 फीसद वार्षिक बढ़ोतरी करने, पांच वर्ष की सेवा के उपरांत कार्यपालक सहायकों को ग्रेड दो का मानदेय देने, विभिन्न अवधि में कटौती किए गए मानदेय को समायोजित करते हुए अविलंब भुगतान करने सहित अन्य मांग रखी गई है. 

वहीं मौके पर पायल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, दर्शन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

कार्यपालक सहायक मांग पत्र सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कार्यपालक सहायक मांग पत्र सौंप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.