जिस कारण प्रखंड, अंचल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में काम पूरी तरह बाधित रहा. खासकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरी तरह बंद रहा. आरटीपीएस काउंटर भी पूरी तरह प्रभावित रहा. प्रमाण पत्र बनाने आए अभ्यर्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं कार्यपालक सहायक निखिलेश व आशीष ने बताया कि राज्य सरकार पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू करने में भी आनाकानी कर रही है.
बैठक में कार्यवाही कंडिका 6, 7, 8 एवं 9 में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू करने, कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को सौंपने, कार्यपालक सहायकों का मानदेय 10 फीसद के बदले 66 फीसद वार्षिक बढ़ोतरी करने, पांच वर्ष की सेवा के उपरांत कार्यपालक सहायकों को ग्रेड दो का मानदेय देने, विभिन्न अवधि में कटौती किए गए मानदेय को समायोजित करते हुए अविलंब भुगतान करने सहित अन्य मांग रखी गई है.
वहीं मौके पर पायल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, दर्शन कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 13, 2021
Rating:


No comments: