उक्त बातें पूर्व मंत्री राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रविवार को साहूगढ़ बाजार टोला में राष्ट्रीय जनता दल के पश्चिमी प्रभाग प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करने के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों की गरीबी का सबसे बड़ा कारण यहां मंडी व्यवस्था नीतीश कुमार द्वारा 2006 में समाप्त करना रहा है. किसानों को उसके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है व्यापारियों की सुविधा के लिए समय बीत जाने के बाद फसल खरीदने का तमाशा किया जाता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की ताकत को मजबूत करने के लिए हर एक कार्यकर्ता को पूरी शिद्दत से जुड़ कर काम करना होगा ।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कार्यालय प्रभारी रागनी रानी यादव ने विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर को फूल माला, गुलदस्ता और साल भेंट कर उनका स्वागत किया एवं कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली शक्ति है वो ही नींव का पत्थर है जिस पर राजनीति की मजबूत इमारत खड़ी की जाती है। पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता के मजबूत कंधों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा हमें गर्व है हम राजद के कार्यकर्ता हैं जो हमेशा सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाई है।
संचालन राजद नेता रामकृष्ण यादव ने किया। अतिथि के रूप में सदर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने भाग लिया। मौके पर संजीव कुमार जिला प्रवक्ता युवा राजद, पप्पु कुमार यादव प्रखंड प्रधान महासचिव,गणेश यादव पूर्व सरपंच,ललन यादव,राकेश ,शरद, आशीष, चन्दन, भूषण मंडल कांग्रेस,आशा रानी, कुणाल किशोर यादव आदि उपस्थित थे।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2021
Rating:

No comments: