विजयी पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के परिणामों की घोषणा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीत कुमार ने की. भतरन्धा परमानपुर पंचायत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सदस्य ललन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकेश प्रसाद यादव को 33 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए जहां ललन कुमार को 929 एवं प्रतिद्वंदी मुकेश प्रसाद यादव को 896 मत प्राप्त हुए. परिणाम जारी होने के बाद जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
वहीं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सहित निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीत कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं प्रथम प्रतिद्वंदी मुकेश प्रसाद यादव ने निर्वाचित पदाधिकारी को आवेदन देकर रि-काउंटिंग करने की गुहार लगाई लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी ने रि-काउंटिंग करवाने से इनकार किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2021
Rating:


No comments: