गौरतलब हो कि वयोवृद्ध शिक्षाविद पूर्व अध्यक्ष वाणिज्य संघ मुरलीगंज उपाध्यक्ष रह चुके श्री भगवान प्रसाद भगत का निधन 10 फरवरी 2021 को 93 वर्ष की अवस्था में हो गया.
भगवान भगत शिक्षा जगत के एक कुशल एवं विद्वान शिक्षक के रूप में ख्याति अर्जित की थी. वे साहित्य कला से जुड़े हुए व्यक्ति थे. उन्होंने 1952 में मध्य विद्यालय मुरलीगंज में शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया. उसके बाद फिर उन्होंने यहां से बलदेव लक्ष्मी उच्च विद्यालय तक का सफर तय किया और 1986 में बलदेव लक्ष्मी उच्च विद्यालय से रिटायर हुए. वे माध्यमिक शिक्षक संघ के अंकेक्षण भी थे. वे मुरलीगंज वाणिज्य संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने समाज हित के लिए बहुत सारे कार्य किये.
बिहार शिक्षक संघ के अंकेक्षक के पद पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ चुके थे. इनके निधन से मुरलीगंज में शोक की लहर दौड़ गई. मुरलीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद जयसवाल, सचिव विनोद बाफना, उपाध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, सचिव श्री सूरज पंसारी, कार्यालय प्रभारी मनोज भगत, राजीव जायसवाल ने उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस सभा में श्री भगत के परिवार के सदस्य श्री वीरेंद्र प्रसाद भगत, श्री अरुण भगत, श्री विजय भगत विशेष सचिव कृषि विभाग, प्रो. सुधीर सुमन, सुनील अग्रवाल, हनुमान साह, मनीष,अतुल सर्राफ, रंजीत, अनिल आदि उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2021
Rating:


No comments: