शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ भतरंधा परमानपुर में पैक्स चुनाव

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत में पैक्स चुनाव के तहत सोमवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 

पैक्स चुनाव के मद्देनजर सुबह 6:30 बजे से मतदान कार्य आरंभ हुआ जो शाम 4:30 बजे तक चला. सुबह से ही अधिकांश मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लम्बी कतार देखी गयी. खासकर महिला मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गयी. साथ ही मतदान को लेकर वे उत्साहित दिखी. इस क्रम में कतार में लगी कई महिलाओं ने बताया कि मतदान के बाद ही वे सभी घर जाकर रसोई बनाएगी. आरंभ में मतदान की गति धीमी थी किन्तु समय के साथ मतदान की गति में वृद्धि होती गयी. 

मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीत कुमार, सीओ चंदन कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष रामनारायण यादव, प्रमानन्दपुर ओपी अध्यक्ष झोंटी राम आदि पुलिसकर्मी बूथों पर जमे रहे. जबकि डीएम श्याम बिहारी मीणा, एसडीओ. नीरज कुमार तथा एसडीपीओ अजय नारायण यादव भी बूथों का भ्रमण करते देखे गए. पैक्स चुनाव में कुल 3364 वोटर के लिए 8 मतदान केंद बनाये गए. जिसपर महिला मतदाता 723 पुरुष 1306 कुल 2029 मत गिरा. जो शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान संपन्न हो गया. इस चुनाव में 60:31 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ भतरंधा परमानपुर में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ भतरंधा परमानपुर में पैक्स चुनाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.