उन्होंने कहा कि लगातार ऑल इंडिया स्टूडेंट भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय की स्थिति को लेकर चिंतित है. आज उसी कड़ी में कुलपति महोदय से मिला और उनको कुछ अतिमहत्वपूर्ण मांग सौंपा जिसमें बीएड स्पॉट नामांकन में धांधली. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय का सत्र बिहार के सभी विश्वविद्यालय से पीछे है उसे नियमित किया जाय. विश्वविद्यालय में बहुत दिनों से कर्मचारी एक जगह ही डटे हुए हैं उससे विकास की गति में बाधा उत्पन्न होती है उसे ट्रांसफर किया जाय. विश्विद्यालय के नार्थ कैंपस में गंदगी का अंबार रहता है. आर.ओ. के पानी का व्यवस्था किया जाय एवं पुलिस चौकी की व्यवस्था करवाई जाय.
विशेष आग्रह रहेगा कुलपति महोदय से कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अब मात्र तीन जिलों का विश्विद्यालय बन कर रह गया है फिर भी कठिनाई का अंबार है. अगर आपके रहते आप हमारे विश्वविद्यालय को नेक से मान्यता नहीं दिला पाएंगे तो आगे चलकर यह विश्वविद्यालय यहाँ से जरूर चला जायेगा और यहाँ के छात्रों का भविष्य फिर से अंधकारमय हो जाएगा.
इन्ही बातों को लेकर आज हमने कुलपति महोदय का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि हमारी जायज माँगो को मानकर विश्वविद्यालय को बर्बाद होने से बचाया जाए.
(नि. सं.)

No comments: