हुलास राघोपुर पथ पर दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर रुपैये से भरा बैग लेकर फरार हो गये .दरअसल विभिन्न जगहों से कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने का काम करने वाले अजय यादव राशि लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे .इसी दौरान राधोपुर गद्दी चौक के समीप 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने उन्हे घेर लिया और रुपैये से भरा बैग छीनकर उन्हे गोली मार दी .जिसके बाद बगल के खेत में बकरी चरा रहे लोगो ने जब हल्ला किया तो कुछ लोग उसे उठा राधोपुर अस्पताल ले गये .जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बीरपुर ए एसपी रामनंद कौशल खुद मामले की जांच में जुट गये हैं.
(नि. सं.)

No comments: