मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना परिसर में सीओ चंदन कुमार व थानाध्यक्ष रामनारायण यादव की अध्यक्षता में भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र से भूमि संबंधी 1 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें पूर्व के 02 आवेदन में रास्ता का विवाद चल रहा था. जिसमें दोनों पक्ष को नोटिस के तहत बुलवा कर निष्पादन किया गया.
सीओ चंदन कुमार ने कहा कि भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक सप्ताह अब घैलाढ़ के अलावे परमानंदपुर ओपी में भी जनता दरबार का आयोजन किया जायगा. जिससे ओपी क्षेत्र के भी जमीन संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं न्याय संगत तरीके से मामलों का निपटारा किया जा सके.
जनता दरबार को लेकर परमानपुर ओपी क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिली. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर जनता दरबार में उपस्थित थे.
जनता दरबार में पूर्व के दो मामलों का निष्पादन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2021
Rating:

No comments: