एकत्रित किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों ने गगनभेदी नारा बुलंद किया. उसमें किसान विरोधी तीनों कृषि काला कानून वापस लो, एम.एस.पी. पर कानून बनाओ, बिजली अधिनियम 2020 वापस लो, दिल्ली में अन्नदाता संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं. आज का आहुत चक्का जाम सफल रहा, आदि नारे लगाए गए.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन के जिला संयोजक सूर्य नारायण साह ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार तीनों काला कानून वापस नहीं लेती है. वहीं किसान संघर्ष समिति के जिला संयोजक रोशन कुमार रवि ने कहा कि इन तीनों काले कानून के खिलाफ किसान को निरंतर जागरूक करेंगे और किसान संघर्ष मोर्चा के संदेशों को गांव-गांव में ले जाएंगे और आंदोलन को संगठित करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन में शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाधीन साह, डोमी पासवान, कार्तिक मेहता, परमेश्वरी मंडल, कपिल देव, रंजन कुमार, सदानंद मंडल, ललन राम, मोहम्मद नासिर, अवनीत सुंदरम, अखिलेश कुमार, मनजीत कुमार, बबलू कुमार, अभिषेक द्रवे, अनिल बंधु, शंभू कुमार, ब्रह्मदेव साह, नवाब, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. अंत में सभा को संबोधित करते हुए भवेश चंद्र भक्त कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किये.
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: