मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर में एनएच 106 के सड़क निर्माण के लिए डायवर्सन तैयार हो गया. उसे चालू करने के लिए उसके बीच में आ रहे रेल पोल को हटाने का काम एनएच 106 के महावीरा कंपनी के बंगाली मजदूर पिछले तीन दिन से तार ठीक कर रहे हैं. आज भी उसी काम में लगे हुए थे. लगभग साढ़े 3 बजे शर्मा चौक पर और शंकर मेडिकल के आगे रेल पोल से गिरने के कारण एक मजदूर निरंजन कुमार की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर घायल हो गया, जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
इस बावत जेई अजय कुमार ने बताया कि यह कार्य महावीरा कंपनी के द्वारा किया जा रहा था.
No comments: