इस सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में जीविकोपार्जन का कृषि ही एकमात्र आधार है। कृषि में शिक्षा का बहुत बड़ा रोल है कृषि के साथ-साथ किसानो को शिक्षित भी होना अतिआवश्यक है. जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानो को कहा की बच्चो को शिक्षित बनाये ताकि उन्नत खेती कर सके।कार्यक्रम के दौरान बलिया में पूर्व में आयोजित बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षित पांच प्रशिक्षू को सर्टिफ़िकेट जिलाधिकारी के द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा और किसान नेता चंदन यादव ने संबोधित किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू ने किया।
कार्यक्रम में मौके पर ओएसडी मनीष कुमार, डीएसपी सतीश कुमार, बीडीओ वीरेन्द्र कुमार,कृषि वैज्ञानिक डा0 मिथिलेश राय, राहुल कुमार वर्मा एवं विपुल कुमार मंडल, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव, ई0 नवीन कुमार निषाद, चंदन सिंह, शैलेन्द्र यादव, कुन्दन सिंह ,राधेश्याम दास, सुजीत मेहता, पमपम सिंह, रामजी यादव, चन्देश्वरी राम, राजनंदन कुमार,संतोष कुमार, पिंकेश कुमार , मनीष कुशवाहा, प्रदीप कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

No comments: