प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आलमनगर निवासी फूलो देवी को हीरो मोटरसाइकिल प्रदान किया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार सिंहेश्वर निवासी रूपा कुमारी को फ्रीज प्रदान किया गया. तीसरे विजेता के रूप में विकास कुमार और सुजीत कुमार को कूलर, चौथे पुरस्कार के रुप में अमित राम, निर्मला देवी, कृष्ण कुमार को एलईडी टीवी, पांचवें पुरस्कार में निर्मला देवी, मुन्ना साह, ललन पासवान, मंटू साह, शामिल थे.
विजेताओं को मेसर्स शिव शंकर मोटर्स के प्रोपराइटर कुमार चंदन, प्रबंधक अभिषेक भारती, हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस के एरिया मैनेजर कृष्णा मुरारी, अतुल ऑटो के एरिया मैनेजर अमितेश कुमार व संतोष कुमार, एरिया इंचार्ज संजीव कुमार व अभय कुमार, सर्विस इंजीनियर मोहम्मद हिदायतुल्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर मेसर्स शिव शंकर मोटर्स के सभी सदस्य और सभी आउटलेट इंचार्ज मौजूद थे. साथ ही मौके पर अतुल ऑटो के कार्गो मॉडल टॉल ब्वॉय का लॉन्चिंग भी किया गया.
(नि. सं.)
No comments: