रैली में भारत माता के जयकारों से युवाओं ने लोगों में जोश भर दिया. गांव के सभी युवा अपनी-अपनी मोटरसाइकिल के साथ पहुँचकर इस महापर्व को धूमधाम से मनाया और देश की आजादी में शहादत देने वाले भारतवर्ष के सभी अमर सपूतों को याद करते हुए शहीदों के शहादत से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया.
तिरंगा रैली प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर से मोटरसाइकिल जत्था के साथ दिन के 12 बजे निकाला गया, जो गणेशपुर प्राथमिक विद्यालय से निकल कर गांव के सभी रास्ते से होते हुए शिव मंदिर चौक, डुमरैल चौक, सहनी चौक होते हुए बाजार से ब्लॉक, थाना होते हुए समाज कल्याण चौक से डा० भीमराव अंबेडकर मैदान होते हुए पुनः प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर पर पहुँचकर सम्पन्न हुई.
मौके पर शिक्षक आलोक कुशवाहा, इन्द्र कुमार ईलू, गुलशन कुमार, रौशन कुशवाहा, अनिल सिंह, नवीन मेहता, गौरव यादव, आयान खान, अमन कुमार, मासुम खान, अरविन्द मेहता, दीपक यादव, कुन्दन कुमार, प्रह्लाद राय, शशि राम, अरविन्द पासवान, निरंजन राम, कौशल सुल्तानियां, नीरज कुमार, रमन कुमार, अमरेश कुमार गांधी, विकास कुमार, गौरव, राजकिशोर शर्मा, प्रिंस यादव सहित सैकड़ो युवा तिरंगा रैली में शामिल थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2021
Rating:


No comments: