उक्त बातें शहीद आरबीएम टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के मौके पर बभनी पंचायत के मुखिया मानिक कुमार सिंह ने कही. विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. बैजनाथपुर और सोनबरसा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सोनबरसा की टीम विजयी रही.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनबरसा की टीम ने 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें विनीत की शानदार 49गेंद में 134 रन का अहम योगदान रहा. स्कोर का पीछा करने उतरी बैजनाथपुर क़े बल्लेबाजों ने 16:4 ओवर में 94 रन पर सिमट गए. मैच के निर्णायक नितिन सिंह और बंटी सिंह थे. जबकि स्कोरर रामप्रवेश राय थे. बॉल टू बॉल रनिंग कमेंट्री गौतम और महफूज आलम कर रहे थे.
मौके पर प्लेयर्स ग्रुप के राजेश कुमार झा राजा, राहुल कुमार सिंह, पप्पू सिंह, पपलू सिंह, विकास कुमार, नैयर, चंचल, राजन सिंह आदि उपस्थित थे.
No comments: