चौसा प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में 72वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया. कोरोना तथा काफी ठंड की वजह से उत्साह में कमी देखी गई. हालांकि सरकारी स्कूलों एवं गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों के आने की मनाही थी लेकिन कुछ जगह बच्चे उत्साह की वजह से नजर आए मगर उत्साह फीकी नजर आई. 

इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय एवं संस्थान में झंडोतोलन किया गया. चौसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव, चौसा थाना में थानाध्यक्ष रविश रंजन, भाकपा कार्यालय में अंचल मंत्री बाबूलाल मंडल, चौसा पश्चिमी ग्राम कचहरी में सरपंच रीता देवी, चौसा पश्चिमी पंचायत भवन में मुखिया रुबी देवी, भाजपा कार्यालय में अरुण कुमार मंडल, जदयू कार्यालय में मनोज प्रसाद, राजस्व कचहरी में अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, कांग्रेस कार्यालय में अनिल पोद्दार, गांधी पुस्तकालय में श्रवण कुमार पासवान, चौसा अस्पताल में डॉक्टर ज्ञानरंजन कुमार, जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय में दयानंद यादव, प्रखंड संसाधन केंद्र में नरेंद्र झा, मध्य विद्यालय चौसा में सचिंदर पासवान, कन्या मध्य विद्यालय चौसा में विजय पासवान, लोजपा कार्यालय में मनौवर हुसैन, बाबा विशु राउत इंटर महाविद्यालय में प्रोफेसर उत्तम कुमार,चौसा पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया कुमारी माला, आदर्श संकुल म.वि. फुलौत में प्रधानाध्यापक कृष्ण गोपाल पासवान, लालाजी साह उच्च माध्यमिक विद्यालय लौआलगान में प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान, घोषई पंचायत भवन में मुखिया सुनील यादव, प्राथमिक विद्यालय तेतरी टोला में कल्याणी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय खोखन टोला में संजय कुमार पासवान, स्टेट बैंक चौसा में रजत किरण, लोकतांत्रिक जनता दल कार्यालय में पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढ़ोना में प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में आशीष कुमार, प्रगति पब्लिक स्कूल में अमित कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बीबी तबस्सुम खातून, प्रेमलता देवी, सरिता देवी, मिसररत बानो, खुशबू कुमारी आदि ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी. 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा ना तो प्रभातफेरी निकाली गई और ना ही बच्चों को बुलाया गया. बावजूद इसके बच्चों में जोश देखने को मिला.

चौसा प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस चौसा प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में मनाया गया गणतंत्र दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.