बुधवार को और रात से ही कोशी तट पर कोशी मैया, गंगा मैया, जमुना मैया की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा और पूजन कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ. पूरी रात जागरण के साथ भक्ति का माहौल बना हुआ है. ठंड के बावजूद सुबह से ही कोशी स्नान करने वाले की भारी भीड़ घाट पर पहुंचने लगी. खासकर बच्चों और महिलाओं की काफी भीड़ को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए मेला समिति ने घाट पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की थी.
मौके पर सार्वजनिक पूसी पूर्णिमा मेला समिति रमाणी टोला, सिंहेश्वर मेला समिति अध्यक्ष चन्दन रमाणी, सचिव सनोज रमाणी, कोषाध्यक्ष नरेश रमाणी, सदस्य मनोज भास्कर, गणेश रमाणी, वकील रमाणी, मुकेश रमाणी, मिथिलेश चन्द्रवंशी, गोपाल रमाणी, मेंनजन रमाणी, प्रकाश रमाणी, नीतिश कुमार, मिठ्ठू कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

No comments: