उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित

मधेपुरा पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जमादार, कमांडो और सिपाही को सम्मानित किया है. सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम श्याम बिहारी मीणा ने प्रदान किया है.

एसपी ने जिले के चौसा, अरार और सदर थाना क्षेत्र में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ही नहीं किया बल्कि पुलिस ने भारी मात्र मे अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ अपराधी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा.

एसपी ने गन फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, अरार ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, मिठाई शिविर के तत्कालीन प्रभारी अमित कुमार राय को सम्मानित किया है. जबकि पूर्णिया गोला चौक पर तैनात  नवीन कुमार सिंह को वाहन चेकिंग में तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार करने पर सम्मानित किया है.

एसपी ने जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष जिन्होंने कांड का उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार को बरामद, शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाले सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शंकरपुर थानाध्यक्ष श्री कान्त शर्मा, भर्राही ओपी प्रभारी रूदल कुमार, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास, चौसा थानाध्यक्ष रवीश रंजन, आलमनगर थानाध्यक्ष उदय कुमार, रतवारा ओपी में तैनात राम निवास चौधरी, गोपनीय प्रवाचक सुबोध कुमार गुप्ता, मुरलीगंज थाना में तैनात धनेश्वर मंडल, फैयाज अहमद के अलावे अपराध शाखा के दो जमादार सुरेश साह, अर्जुन कुमार के अलावे कमांडो हेड विपिन कुमार, मुरलीगंज के कमांडो अजीत कुमार के साथ-साथ सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, अरसी राजा, सुमेर कुमार, विकास कुमार शर्मा, निति कुमारी, अशोक कुमार साह, अजय कुमार ठाकुर, आनन्द कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार, ब्रजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.