कफ सिरप मामले में 11 के खिलाफ FIR दर्ज

कफ सिरप मामले में मधेपुरा पुलिस ने पटना के दो ट्रांसपोर्टर, रांची के दवा के थौक विक्रेता, स्थानीय दो दवा एजेन्सी और स्थानीय ट्रांसपोर्ट के संचालक सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल.

एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरूवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए  बताया कि सदर थाना पुलिस ने छापेमारी में सौ कार्टन कोडीनयुक्त कफ सिरप (10 हजार पीस) बरामद किया गया. इस मामले में स्थानीय ट्रांसपोर्ट के एक संचालक और एक माल उतारने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पटना के दो ट्रांसपोर्ट, रांची के एक दवा सप्लायर, जिले के दो दवा एजेन्सी के मालिक और उनके संचालक, स्थानीय ट्रांसपोर्टर और उनके सहयोगी, ऑटो मालिक, माल उतारने वाले युवक सहित 11 के खिलाफ एन. डी.पी.एस. एक्ट तथा 30 (1) बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. ट्रांसपोर्टर और एक युवक को जेल भेजा गया है.

कफ सिरप मामले में 11 के खिलाफ FIR दर्ज कफ सिरप मामले में 11 के खिलाफ FIR दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.