स्वरोजगार के लिए बकरी पालन बेहतर विकल्प, कम लागत में ज्यादा आमदनी: विधायक

मधेपुरा जिले के पुरनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गाव में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने किया। 

पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को बकरी पालन से होनेवाले लाभ और अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि बकरी का पालन पशुपालकों द्वारा बहुत कम खर्च और कम‌ मेहनत से लोग व्यावसायिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बकरी पालन हेतु लोगों को पशुपालन हेतु 50 से 60 प्रतिशत अनुदान पर लोन दे रही है। बकरी पालन व्यवसाय से किसानों की आय दोगुनी से तिगुनी की जा सकती है, अगर किसान बकरी पालन को वैज्ञानिक तरीके से करें तो लाभ ही लाभ है और किसान बकरी पालन शुरू कर रहे हैं तो प्रशिक्षण जरूर लें ताकि पशुपालकों को पूरी जानकारी रहे और घाटा न हो। विधायक ने कहा कि स्वरोजगार के लिए बकरी पालन बेहतर विकल्प है। 

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक (शष्य) सहरसा प्रमंडल यदुनंदन प्रसाद यादव, जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने किसानों को प्रशिक्षण लेकर बकरी पालने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान पटना से आये हुए प्रशिक्षक संतोष कुमार ने प्रशिक्षण के रूप रेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। विधायक श्री यादव ने मध्य विद्यालय बलिया से सटे कला भवन परिसर बलिया स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी उद्घाटन किया। 

मौके पर जिला कृषि समन्वयक सोहन कुमार सिंह, बीएओ सुभाष प्रसाद सिंह, मुखिया रजनीश कुमार बबलू, रामजी यादव, सरपंच राधेश्याम दास, पंसस कमलकिशोर यादव, सीएचसी प्रभारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद, बीएचएम अरूण कुमार, एएनएम पूनम भारती, राजनंदन कुमार, प्रदीप कुमार, पिंकेश कुमार, पवन मेहता, कौशल मंडल, नीरज सिंह, शालिनी सिंहा, चंदेश्वरी राम, चंदन यादव व अन्य मौजूद थे।

स्वरोजगार के लिए बकरी पालन बेहतर विकल्प, कम लागत में ज्यादा आमदनी: विधायक स्वरोजगार के लिए बकरी पालन बेहतर विकल्प, कम लागत में ज्यादा आमदनी: विधायक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.