उन्होंने कहा अनवरत 33 वर्षों से सफल आयोजन ने इस प्रतियोगिता को खास पहचान दी है. आयोजन समिति के सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण में 24 जनवरी को स्कूली बच्चों के लिए किसान जीवन से संबंधित विषय पर स्थल चित्रकारी और आत्मनिर्भर भारत और युवा एवं ऑनलाइन शिक्षा, मेरे सपनों का बिहार में कोई एक विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित है. द्वितीय चरण सात फरवरी को सुशांत जयंती समारोह के अवसर पर कोविड- 19 (कोरोना वायरस) का प्रभाव विषय पर भाषण, सुगम संगीत और लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित है.
इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार चौधरी, कार्यक्रम संयोजक विकास कुमार, आनंद कुमार, सुशील कुमार, हर्षवर्धन सिंह राठौड़ और प्रसन्न कुमारी भी उपस्थित थे !
No comments: